top of page

(ORF) चीन की कोल्ड स्टार्ट सोच: भारत के लिए क्यों चिंताजनक?

  • suyashdesai10
  • 6 days ago
  • 1 min read
चीन की सेना अब लंबी तैयारी के बजाय आदेश मिलते ही तुरंत हमला करने की क्षमता विकसित कर रही है. यह कोल्ड स्टार्ट जैसी सैन्य सोच ताइवान से आगे बढ़कर अब भारत से लगी सीमाओं पर भी लागू होती दिख रही है, जो नई चिंता का संकेत है.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) धीरे-धीरे एक नई तरह की सैन्य रणनीति की ओर बढ़ रही है जिसे “कोल्ड स्टार्ट-जैसी” सैन्य परिचालन मुद्रा कहा जा सकता है. इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी संभावित विरोधी देश के पूरी तरह तैयार होने या बाहरी हस्तक्षेप से पहले ही तेज़, अचानक और उच्च तीव्रता वाले सैन्य हमले किए जाएँ यानी युद्ध की शुरुआत इतनी तेज़ हो कि सामने वाला प्रतिक्रिया देने का समय ही न पाए.


यह बदलाव चीन की व्यापक सैन्य मोबिलाइज़ेशन सुधार प्रक्रिया का हिस्सा है जिसकी शुरुआत 2017-18 में हुई थी. हालांकि, 2022 के बाद ही PLA ने इस “कोल्ड स्टार्ट” जैसी रणनीति को ज़मीन पर लागू करना शुरू किया. अगस्त 2022 में अमेरिका की तत्कालीन प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा ने चीन को एक अवसर दिया, जिसके बाद उसने ताइवान के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर इन सुधारों को वास्तविक परिस्थितियों में आज़माया.


Read More on ORF's website

 
 
 

Comments


bottom of page