- suyashdesai10
CMC appointments in China: 20वें केंद्रीय सैन्य आयोग की नियुक्तियों से मिलता संदेश?
Updated: Nov 25, 2022
नव नियुक्त सीएमसी नेतृत्व की लाइन-अप इस ओर इशारा करती है कि बढ़ते तनाव और आर्थिक दबाव चीन को क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने के लिए मज़बूर कर रहे हैं.
व्यापक कार्य रिपोर्ट देने और अगले पांच वर्षों के लिए एज़ेंडा तय करने के बाद, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के महासचिव शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने 20वें सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (Central military commission- CMC) के लिए सदस्यों के नाम को अंतिम रूप दिया – जो कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) का सर्वोच्च नेशनल डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन है. सीएमसी पीएलए के शीर्ष पर है और चीन के घरेलू सुरक्षा बलों और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस (PAP) को भी नियंत्रित करता है. यह चीन द्वारा अपनी विदेश और सुरक्षा नीति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए सेना के उपयोग के लिए ज़िम्मेदार होता है. इसके सदस्य चीन (China) के राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग और विदेश मामलों के आयोग का भी हिस्सा हैं, जो चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा और बाहरी नीतियों को दिशा देने और निर्धारित करने का काम करते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि 20वीं CMC तब तक काम करेगी जब तक कि पीएलए 2027 में अपनी शताब्दी वर्ष पूरी नहीं कर लेता.
Read More in Observer Research Foundation